फुटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त कराने को लेकर पूर्व उपाध्यक्ष ने दिया धरना
खिलाड़ियों ने आंदोलन का किया समर्थन, सीईओ को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़, 4 अक्टूबर (हि.स.)। छावनी परिषद रामगढ़ कैंट में एकमात्र सुभाष चंद्र बोस क्रीड़ा स्थल फुटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त कराने को लेकर शुक्रवार को छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने छावनी परिषद कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना पर बैठे अनमोल सिंह को स्थानीय खिलाड़ियों और लोगों का समर्थन मिला।
इस दौरान डॉ संजय प्रसाद सिंह, सूर्यवंशी श्रीवास्तव, जिला फुटबॉल संघ के महासचिव मुस्तफा आजाद, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय, अजीत गुप्ता, आरजेडी के प्रदेश सचिव बद्री विश्वकर्मा, राजीव जायसवाल सहित कई लोगों ने आंदोलन को समर्थन दिया।
धरना के उपरांत छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए पत्र में कहा है कि छावनी परिषद रामगढ़ की जनता एवं खेल प्रेमियों को खेलते हुए तथा सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए एकमात्र स्टेडियम सुभाष चंद्र बोस क्रीड़ा स्थल शहर के मध्य में अवस्थित है। छावनी परिषद का विलय नगर परिषद रामगढ़ में किए जाने का संवैधानिक प्रक्रिया जारी है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोक यानी जनता जनार्दन सर्वोपरि है। जनता की मांग है कि विगत कई वर्षों से युक्त फुटबॉल ग्राउंड आम जनता की उपयोग के लिए उपलब्ध रहा है। परंतु आए दिन चर्चा है कि उक्त स्टेडियम सेना के अधिकार में चला जाएगा यह रामगढ़ की आम जनता एवं खिलाड़ियों के लिए चिंता का विषय है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।