वन महोत्सव में छात्र- छात्राओं ने सेरेंगडीह गांव में किया पौधा रोपण
खूंटी, 6 जुलाई (हि.स.)। बिरसा कॉलेज खूंटी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से गोद लिए गांव सेरेंगडीह में शनिवार को वन महोत्सव सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। एक से छह जुलाई तक चले वन महोत्सव के दौरान कॉलेज के प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने कई फलदार पौधे लगाये।
मौके पर कॉलज की पूर्व प्रभारी प्राचार्या डॉ नेंलन पूर्ति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाना और उनकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि जिस दिन पेड़-पौधे खत्म हो जायेंगे, उस दिन प्राणी मात्र का अस्तित्व खत्म हो जायेगा। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ पुष्पा सुरीन और प्रो तारिफ लुगून, डॉ अस्मृता महतो, वाल्टर होरो आदि ने भी छात्र-छात्राआं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।