विदेशी बिना वीजा भारत में कर रहे हैं घुसपैठ, सरकार करे कारवाई : बजरंग बागड़ा

WhatsApp Channel Join Now
विदेशी बिना वीजा भारत में कर रहे हैं घुसपैठ, सरकार करे कारवाई : बजरंग बागड़ा


विदेशी बिना वीजा भारत में कर रहे हैं घुसपैठ, सरकार करे कारवाई : बजरंग बागड़ा


रांची, 14 मई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने कहा कि देश के अंदर विदेशी बिना वीजा के घुसपैठ कर रहे हैं। राज्य सरकार और केंद्र सरकार इनको चिन्हित कर कार्रवाई करें तथा उनको इस देश से वापस भेजे, विदेशी को देश में आने के लिए वीजा कानून बना हुआ है। उसका पालन सख्ती से हो। यह देश के लिए खतरा हैं। बागड़ा बुधवार को एयरपोर्ट रोड स्थित होटल ग्रीन एकर्स में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने झारखंड में लैंड जिहाद पर चिंता जताते हुए कहा कि जिहादी क़ानून का ग़लत प्रयोग कर ज़मीन पर कब्जा कर रहे है। सरकार इसपर ध्यान दें।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' को स्थगित किया गया है, न कि समाप्त। भारत सरकार की ओर से किए गए कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् इस कार्रवाई के लिए भारत सरकार का स्वागत करती हैं और उनके इस कार्रवाई में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है। अब किसी भी आतंकवादी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि सीजफायर का स्वागत किया जा सकता है, लेकिन यह शर्त होनी चाहिए कि अगर भविष्य में कोई आतंकवादी घटना होती है, तो उसे एक्ट ऑफ वार माना जाएगा।

बागड़ा ने सेना के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना की कार्रवाई और सरकार की इच्छा शक्ति के कारण ही आतंक के ठिकानों को नष्ट किया जा सका है, 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपना कड़ा रुख स्पष्ट कर दिया है। जो भी भारत पर बुरी नजर रखेगा या आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रचेगा, उसका भी ऐसा ही हश्र होगा। इस प्रेस वार्ता में विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र और प्रांत प्रचार प्रमुख प्रकाश रंजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story