खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया दुकानों को औचक निरीक्षण

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया दुकानों को औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया दुकानों को औचक निरीक्षण


खूंटी, 17 फ़रवरी (हि.स.)। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत मुरहू प्रखंड के अंगराबारी और तोरपा प्रखंड के सुंदारी ग्राम में किराना दुकानों एवं होटल का औचक निरीक्षण किया।

अंगराबाड़ी स्थित किंग्स बिरयानी एवं मां लाइन होटल का निरीक्षण में पाया गया कि इनका फूड लाइसेंस बना नहीं है। इन दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर फूड लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही दुकान परिसर में साफ- सफाई रखने का निर्देश दिया गया।

सुंदारी स्थित बसंत बागची, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार साहू, विनोद कुमार साहू के किराना शॉप के औचक निरीक्षण में पाया गया सभी बिना फूड लाइसेंस के खाद्य कारोबार कर रहे हैं। इन सभी दुकानदारों को एफएसएस एक्ट 2006 के अंतर्गत फूड लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। विनोद साहू की दुकान से सरसों तेल का नमूना लिया गया।

संतोष कुमार साहू की दुकान से भी शेरा ब्रांड तेल का नमूना लिया गया। इन नमूनों को जांच कें लिए लैब भेजा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यदि जांच में नमूना फेल होता है, तो कारोबार करने वालों के खिलाफ एफएसएस एक्ट 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story