सभी मध्य विद्यालयों में शुरू होगा एफएलएन आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम
खूंटी, 6 मार्च (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत कर्रा प्रखंड के 54 मध्य विद्यालयों के कक्षा छह से आठ के छात्रों के अधिगम स्तर में अपेक्षित वृद्धि एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से एफएलएन आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
उपायुक्त लोकेश मिश्रा और अनुमण्डल पदाधिकारी के निर्देशन में कर्रा प्रखण्ड के सभी मध्य विद्यालयों में तीन माह तक उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्ण किया गया। इसके अन्तर्गत बच्चों को हिन्दी, अंग्रेजी और गणित की बुनियादी जानकारी दी गई, जिसका साकारात्मक प्रभाव बच्चों में देखने का मिला। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम को पूरे जिले के मध्य विद्यालयों में लागू करने का निर्णय लिया।
साथ ही कर्रा प्रखण्ड के सभी मध्य विद्यालयों में बेसिक प्लस कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। सभी संकुल साधनसेवियों को 14 दिनों का अभ्यास पाठ अपने संकुल अन्तर्गत चयनित एक विद्यालय में किया जाना है। इसके उपरांत जिले के सभी मध्य विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।