लोहरदगा में पांच अत्याधुनिक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में पांच अत्याधुनिक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


लोहरदगा, 5 अगस्त (हि.स.)। विशेष केंद्रीय सहायता मद से खरीदे गए आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण से सुसज्जित अत्याधुनिक एंबुलेंस को शनिवार को झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से सदर प्रखण्ड, कुडू, किस्को, भंडरा और स्नेहा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

सभी एंबुलेंस चौबीस घंटे आपातकालीन सेवा के लिए अपने सीएचसी में उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि उपायुक्त की सूझबूझ व सोच से ही यह संभव हो पाया है। डॉक्टर होने के नाते वे स्वास्थ्य से जुड़ी सभी चीजों को समझते हैं। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। बड़े अस्पतालों तक मरीजों को आपातकालीन स्थिति में ले जाने के लिए इस एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस मौके पर उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि सड़क दुर्घटना और हृदय आघात से पीड़ित मरीजों को बड़े सुविधाजनक अस्पताल तक ले जाने के लिए इस एंबुलेंस का इस्तेमाल होगा।

हिदुस्थान समाचार / गोपी/चंद्र प्रकाश

Share this story