अदाणी पावर प्लांट परिसर में मनाया गया आजादी का पर्व
गोड्डा, 15 अगस्त (हि.स.)। अदाणी पावर गोड्डा के प्लांट परिसर में आजादी का पर्व 15 अगस्त बड़े धूम धाम से मनाया गया।
स्टेशन हेड रमेश झा ने ध्वजारोहण किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्लांट हेड झा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सुरक्षा और पर्यावरण समेत तमाम बिंदुओं का जिक्र करते हुए ग्रामीण के साथ जुड़ाव और आस-पास के इलाकों में सर्वांगीण विकास में कंपनी की प्रतिबद्धता का भी जिक्र किया।
भाषण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा गीत गायन और सुरक्षाकर्मियों की टीम द्वारा सुरक्षा कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। सुरक्षा अधिकारी बी एल सिंघा के द्वारा कई हैरतअंगेज स्टंट के प्रदर्शन पर दर्शकों के ताली बजाकर हौसला बढ़ाया।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।