रंगदारी नहीं देने पर होटल में फायरिंग करने के मामले में दो भाई सहित पांच गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
रंगदारी नहीं देने पर होटल में फायरिंग करने के मामले में दो भाई सहित पांच गिरफ्तार


दुमका, 4 दिसंबर (हि.स.)। पांच लाख की रंगदारी नहीं देने पर पांच दिन पूर्व देर रात पुलिस लाइन के समीप राधिका होटल पर 4 राउंड फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो भाई सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों में किशोर यादव, उसका भाई बाबुल यादव, अनूप यादव, कौशल यादव और राजकुमार यादव शामिल है। अब भी तीन नामजद सह अज्ञात आरोपी फरार है।

पुलिस वारदात में इस्तेमाल करने वाले स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीआईजी आवास से चंद दूरी पर दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर राधिका होटल में आरोपियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दर्ज प्राथमिकी में होटल मालिक प्रतुल मंडल ने पांच लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने के प्रयास में गोली चलाने का आरोप लगाया था।

मामले का उद्भेदन गुरुवार को पुलिस सभागार में करते हुए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि राधिका होटल के संचालक और आरोपियों के बीच पहले से कुछ विवाद चल रहा था।

बीते 30 नवंबर की रात आरोपियों ने होटल के बाहर चार राउंड फायरिंग की थी। हालांकि गोलियां शटर और शीशे के गेट पर लगी। जिससे कोई हताहत नहीं हुआ था। फायरिंग को लेकर होटल संचालक के बयान पर 8 नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। इधर घटना को अंज़ाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज हाथ में आने के बाद पुलिस ने जामा और बिहार के भागलपुर से इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। एसपी ने बताया कि अभी तक गोलीबारी में प्रयुक्त प्रयुक्त पिस्तौल बरामद नहीं हुआ है। इन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक साथी पिस्टल लेकर भाग गया है। सभी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किशोर यादव वर्ष 2016 में जिला परिषद सदस्य भगवत रावत की हत्या में शामिल था। वर्तमान में अभी वह जमानत पर है। इसके अलावा बाकी अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story