गिरिडीह में सिलेंडर विस्फोट में पांच लोग झुलसे

गिरिडीह में सिलेंडर विस्फोट में पांच लोग झुलसे
WhatsApp Channel Join Now
गिरिडीह में सिलेंडर विस्फोट में पांच लोग झुलसे


गिरिडीह में सिलेंडर विस्फोट में पांच लोग झुलसे


गिरिडीह, 25 अप्रैल (हि.स.)। नगर थाना इलाके के बजरंग चौक के पास गुरुवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों में अमन गुप्ता, अनिल गुप्ता, मंजू देवी, डॉली सलूजा और हर्ष सलूजा शामिल हैं। घायलों में से तीन का इलाज विश्वनाथ नर्सिंग होम तो दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

बताया जाता है कि पंजाबी मुहल्ला निवासी डोली सलूजा और उनका पुत्र हर्ष सलूजा शाम छोटे वाले गैस सिलेंडर में गैस भराने के लिए शहर के बजरंग चौक स्थित एक दुकान पहुंचा था। लेकिन गैस रिफिलिंग करने के दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। इस घटना में दो महिला समेत पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। घटना के बाद इलाके में अपरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद का कहना है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से चार-पांच लोग घायल हुए हैं। अभी पीड़ित परिवार का फर्द बयान लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला गैस सिलेंडर रिफिलिंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पूरी पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story