पूर्णाहुति और भंडारे के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमत यज्ञ का समापन

पूर्णाहुति और भंडारे के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमत यज्ञ का समापन
WhatsApp Channel Join Now
पूर्णाहुति और भंडारे के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमत यज्ञ का समापन


-धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता का बढ़ावा मिलता है: कोचे मुडा

खूंटी, 31 जनवरी (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के गुमडू गांव में गत 27 जनवरी से जारी हनुमान मंदिर का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्णाहुति, महा आरती और भंडारे के साथ संपनन हो गया। आचार्य प्रेम नारायण त्रिपाठी और राघव शरण पांडेय के नेतृत्व में बनारस से पधारे 31 पुरोहितों और बटुकों ने वैदिक विधि-विधान से सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये। हनुमत यज्ञ के अंतिम दिन तोरपा के विधायक कोचे मुडा, जरियागढ़ राजपरिवार के सदस्य और समाजसेवी लाल विजय नाथ शाहदेव और भाजपा के गोवंदपुर मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह ने भी श्रद्धालुओं के बीच भंडारे के प्रसाद का वितरण किया।

मौके पर विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से धर्म के प्रति लोगों की धर्म के प्रति आस्था तो बढ़ती ही है, सामाजिक एकता को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धाार्मिक आयोजनों से सनातन धर्म को बढ़ावा मिलता है। इसके पूर्व 27 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी, जिमसें 1001 महिलाओं के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। पांच दिवसीय महायज्ञ के दूसरे दिन जलाधिवास और न्यास, तीसरे दिन फल-पुष्प अधिवास, मूर्ति न्यास, चौथे दिन घृताधिवास और मूर्ति न्यास और प्राण प्रतिष्ठा और रात्रि में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था।

महायज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह, सचिव श्याम पाठक, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रताप सिंह, रामशरण सिंह, जयप्रकाश सिंह, विशाल सिंह, अंकित सिंह, संतोष सिंह, आनंद सिंह, अमित सिंह, देवंती देवी, गंधारी देवी, विमला देवी सहित पूरे गुमड़ू गांव के लोगों ने योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story