चालक की हत्या कर स्कार्पियो सहित जलाने के मामले में पांच गिरफ्तार
दुमका, 8 जून (हि.स.)। चर्चित कांड स्कार्पियो सहित चालक जला हत्या करने के मामले में दुमका पुलिस उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर 22 मई की रात जरमुंडी थाना के चंदना गांव के समीप अंजाम दिया था, जहां चालक की हत्या कर शव को स्कार्पियो समेत जला दिया था।
मामले में शनिवार को प्रेसवार्ता कर एसपी पिंताबर सिंह खेरवार ने बताया कि अपराधियों ने घटना को हादसे का रूप देने के लिए चालक की हत्या कर स्कार्पियों समेत आग लगा दिया था। मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी। हत्या और हादसा के बीच उलझे इस कांड में मिले एक खोखा के आधार पर पुलिस के सामने सारा सच सामने आया। जमीन विवाद में हत्याकांड को मृतक के पड़ोस में रहने वाले तीन भाई अरविंद दास, पिंटू दास, राजेंद्र दास और गांव के युवक राजू दास और लूसीटॉड निवासी ललन दास ने अंजाम दिया था। पुलिस हत्याकांड में प्रयुक्त दो बाइक, एक देशी पिस्टल, एक कटटा और पांच मोबाइल भी बरामद करते हुए सभी पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने में सफल रही।
एसपी श्री खेरवार ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई भोला दास से आरोपी तीन भाईयों ने करीब दो कटठा जमीन ली थी। वे लोग जमीन पर काम कराने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मोहन दास ने यह कहते हुए अड़ंगा लगा दिया कि अभी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। बेची गई जमीन में उसका भी हिस्सा है। इस बात को लेकर आए दिन मोहन दास से आरोपी की नोंकझोंक होती रहती थी। जमीन की वजह से मोहन के गोतिया ही उसकी जान के दुश्मन बन गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।