प्रांतीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का इस्पात राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
प्रांतीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का इस्पात राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन


बोकारो, 29 दिसंबर (हि.स.)। वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित 25वीं प्रांतीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता–2025 का भव्य उद्घाटन सोमवार को सेक्टर–4 स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया। उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के भारी उद्योग एवं इस्पात राज्य मंत्री भूपति श्रीनिवास राजू वर्मा ने झंडा फहराकर और गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री श्रीनिवास राजू वर्मा ने कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता जनजातीय बच्चों के खेल विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने विशेष रूप से ट्राइबल बच्चों के लिए खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास भी पैदा करता है। उन्होंने नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया, युवा भारत’ विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देशभर में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दे रही है, ताकि ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा, खेल और जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और खेलकूद को जीवन का अहम हिस्सा बताया।

कार्यक्रम में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि जनजातीय बच्चों को आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर मिलना चाहिए और बनवासी कल्याण केंद्र इसी उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों से बच्चों की प्रतिभा को खोजकर उन्हें तराशा जाता है, ताकि वे देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

सांसद ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज देश विकास की नई गति के साथ आगे बढ़ रहा है। इस प्रतियोगिता में झारखंड के 15 जिलों से आए जनजातीय बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। दो दिवसीय इस आयोजन के माध्यम से न सिर्फ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है, बल्कि उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा भी मिल रही है। कार्यक्रम में वनवासी कल्याण केंद्र के पदाधिकारी, सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

Share this story