कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के किचन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

WhatsApp Channel Join Now
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के किचन में लगी आग, कोई हताहत नहीं


कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के किचन में लगी आग, कोई हताहत नहीं


लोहरदगा, 19 सितंबर (हि.स.)। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू के किचन में गुरुवार काे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। विद्यालय की कर्मियों तथा छात्राओं ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया लेकिन किचन में रखा तैयार खाना को नुकसान पहुंचा।

जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दिया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुड़ू के किचन में आग लगी से एक बड़ा हादसा टल गया। विद्यालय परिसर के रसोई घर में गुरुवार को छात्राओं तथा कर्मियों के लिए सुबह नाश्ते के लिए रसोइया तथा अन्य महिला कर्मी खाना बना रहे थे। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया। आग पकड़ने के बाद विद्यालय के आवासीय परिसर में हड़कंप मच गया।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू में चार सौ 80 छात्राओं तथा लगभग बीस कर्मी कार्य करते हैं व आवासीय परिसर में रहते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story