फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट मामले में आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी

फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट मामले में आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी
WhatsApp Channel Join Now
फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट मामले में आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी


रामगढ़, 29 फरवरी (हि.स.) । रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने एवं पैसे की मांग करने के मामले में आईटी एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है।

रामगढ़ थाने में दर्द इस प्राथमिकी में कहा गया है कि अपनी गलत मंशा की पूर्ति हेतु फर्जी अकाउंट से मैसेज भेजे जा रहे हैं। डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा रामगढ़ थाना में आईपीसी की धारा 419 एवं 420 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 की धारा 66 सी एवं 66 डी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story