हजारीबाग में जम्मन अब्बास की मौत मामले में पांच दोस्तों पर एफआईआर

हजारीबाग में जम्मन अब्बास की मौत मामले में पांच दोस्तों पर एफआईआर
WhatsApp Channel Join Now
हजारीबाग में जम्मन अब्बास की मौत मामले में पांच दोस्तों पर एफआईआर


हजारीबाग में जम्मन अब्बास की मौत मामले में पांच दोस्तों पर एफआईआर


हजारीबाग, 14 जून (हि.स.)। इचाक और पदमा प्रखंड के सिमाना पर स्थित चमेली झरना में हजारीबाग शहर के जैन मंदिर गली निवासी जम्मन अब्बास की मौत डूबकर हो गई थी। इस मामले में इचाक थाना में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मृतक के पिता जफर अब्बास ने अपने बेटे की मौत के लिए जम्मन के दोस्तों को जिम्मेदार ठहराते हुए रेहान अहमद, अमन, आफताब, सैफ और शाहिद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जमन अब्बास के पिता जफर अब्बास ने इचाक थाने को दिए आवेदन में लिखा है कि मेरा बेटा घर में सोया था, तभी उसका दोस्त घर आकर बहला-फुसला कर घुमाने के बहाने घर से ले गया। रहमान अहमद पहले से अपने चार दोस्तो को बुला कर रखा था। ये पांचों ने मिल कर मेरे बेटे जम्मन अब्बास को किडनैप कर के ले गया और हत्या करने का शक है।

जम्मन अब्बास 6 जून को अपने बचपन के दोस्त रेहान अहमद के बुलावे पर चमेली झरना में नहाने के लिए गया था। इस दौरान जम्मन की डूबने से मौत हो गई। घटना के छठा दिन इचाक पुलिस को चमेली झरना में जम्मन का शव तैरता हुआ मिला। इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घटना की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घटना के समय पांचों आरोपित वास्तव में वहां मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story