94 बटालियन सीआरपीएफ ने किया फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन का आयोजन
खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को 94 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट राधेश्याम सिंह के निर्देश पर बटालियन द्वारा अपने जवानों तथा आम नागरिकों में देश को साफ-सुथरा और लोगों को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वच्छ रखने के लिए फिट इंडिया स्वच्छता फीडम रन का आयोजन किया गया।
बटालियन के जवानों ने चार किमी की दौड़ का अयोजन किया । फ्रीडम रन में बटालियन के अधिकारियों, जवानों एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर उत्साह के साथ हिस्सा लिया और और फिट इंडिया स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकताा फलाई। मौके पर इस बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्र और मृत्युंजय कुमार, उप कमांडेंट अंजन कुमार मंडल सहित अन्य जवान उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।