साली से शादी का विरोध करने पर ससुर की हत्या का आरोपित दामाद गिरफ्तार
दुमका, 7 मई (हि.स.)। साली से शादी का विरोध करने पर ससुर की हत्या करने वाले दामाद मेघु देहरी को शिकारीपाड़ा पुलिस गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। मामला थाना क्षेत्र की अति नक्सल प्रभावित गांव सातुपाड़ा गांव का है।
चंदा देहरी (60) का दामाद मेघु देहरी घर जमाई के रूप में ससुर के घर में रह रहा था। वह वर्तमान समय में अपनी बड़ी साली रतनी रानी से शादी करना चाह रहा था, जिसका उसका ससुर चंदा देहरी विरोध कर रहा था। गत रविवार को जंगल की तरफ ले जाकर मेघु ने अपने ससुर को पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर ी। सूचना पाकर शिकारीपाड़ा पुलिस ने जंगल से चंदा देहरी का शव बरामद कर रतनी रानी के बयान पर मामला दर्ज करते हुए मेघु को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप गिरफ्तार मेंघु देहरी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।