खूंटी में पूर्वी क्षेत्र किसान मेले के दूसरे दिन किसान गोष्ठियों का आयोजन

खूंटी में पूर्वी क्षेत्र किसान मेले के दूसरे दिन किसान गोष्ठियों का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में पूर्वी क्षेत्र किसान मेले के दूसरे दिन किसान गोष्ठियों का आयोजन


खूंटी, 4 फरवरी (हि.स.)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची और कृषि विज्ञान केंद्र, खूंटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्र किसान मेले के दूसरे दिन किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया।

किसान गोष्ठियों में किसानों को बकरी पालन, सुकर पालन, मुर्गीपालन पर डॉ रवींद्र कुमार, वैज्ञानिक, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची ने विस्तृत रूप से नई एवं उन्नत प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। इडीके रूसिया, डीन, कृषि अभियांत्रिकी विभाग बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची एवं यूसी दुबे, प्रधान वैज्ञानिक सीआइएई, भोपाल ने कृषि में यंत्रों के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के वैज्ञानिकों डॉ संगप्पा, डॉ श्रीनिवास एवं डॉ मिथिलेश ने श्रीअन्न के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। डॉ अरुण कुमार तिवारी ने न्यूट्रीगार्डन की महत्ता की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story