एग्रोटेक किसान मेला में कर्रा के किसान दिलीप शर्मा सम्मानित

एग्रोटेक किसान मेला में कर्रा के किसान दिलीप शर्मा सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
एग्रोटेक किसान मेला में कर्रा के किसान दिलीप शर्मा सम्मानित


खूंटी, 3 मार्च (हि.स.)। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शनिवार और रविवार को कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एग्रोटेक किसान मेला में कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी के प्रगतिशील किसान दिलीप कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला का उद्घाटन कृषि एवं कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया गया था। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने रविवार को कर्रा प्रखंड के बिक़ुवादाग गांव के प्रगतिशील किसान दिलीप कुमार शर्मा को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने लिए सम्मानित किया गया। इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष दीपक राय ने बताया कि सम्मानित किसान द्वारा सात एकड़ भूमि पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के तहत गेंहू, चना, सरसों, मूंग तथा अन्य फसलों का उत्पादन किया गया है। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से पानी की बचत करते हुए फसल की सिंचाई की जाती है, जहां केवल 10 से 15 प्रतिशत पानी से ही खेत में फसल उपजाई जाती है। साथ ही इससे फसल में खरपतवार की समस्या नहीं होती। इस प्रकार की सिंचाई प्रणाली झारखंड के किसानों के लिए वरदान है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story