राजमहल क्षेत्रीय कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह


गोड्डा, 31 जनवरी (हि.स.)। राजमहल क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर महाप्रबंधक (संचालन) दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में राम स्वार्थ कुमार रमन (प्रबंधक, खनन) और राम चंद्र सिंह (फिटर हेल्पर) को भावभीनी विदाई दी गई।
महाप्रबंधक (संचालन) श्री शर्मा ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्पहार, उपहार एवं सम्मान पत्र भेंट कर उनके अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की निष्ठा और परिश्रम कंपनी की सफलता की आधारशिला हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने अनुभव, कार्यकुशलता और समर्पण से संगठन को मजबूत करते हैं, और उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस सम्मान समारोह में कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक संजय कुमार अंबष्ट, क्षेत्रीय सामग्री प्रबंधक सुधांशु शेखर, डिपो ऑफिसर बी. रवि कुमार, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) एस. एन. महापात्रा, क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी पी. बरनवाल, प्रबंधक (कार्मिक) शशि प्रभा हंसदा सहित कई अधिकारी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार