जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के अध्यक्ष डॉ नाग को दी गई विदाई

जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के अध्यक्ष डॉ नाग को दी गई विदाई
WhatsApp Channel Join Now
जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के अध्यक्ष डॉ नाग को दी गई विदाई


खूंटी, 5 दिसंबर (हि.स.)। जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग बिरसा कॉलेज, खूंटी में सोमवार को समारोह का आयोजन कर विभागाध्यक्ष डॉ जयसिंह नाग को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विदाई दी गई। जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में कॉलेज की प्राचार्या और अन्य प्राध्यापकों ने प्रार्थना के बीच बाद सम्मान स्वरूप विभाग की ओर से डॉ नाग को पारंपरिक पगड़ी पहनायी गई और अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया और ज्ञान की ज्योति की प्रतीक मोमबत्ती जलाकर उनकें उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कॉलेज की प्राचार्या जेम् किड़ो कुल्लू ने जय सिंह नाग के साथ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में डॉ सीके भगत, राजकुमार गुप्ता, प्रो पूनम माइ तियु ने डॉ नाग के कॉलेज के प्रति योगदान को याद किया। प्राचार्या ने अपनी शुभकामना संदेश में छात्रों के प्रति जिम्मेदारी और शोध कार्य को प्रमुखता देते हुए डॉ नाग के योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ सिजरेन सुरीन, छात्रा सुचिता औरं अन्य छात्रों ने सामूहिक रूप से किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story