समारोह आयोजित कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई विदाई

समारोह आयोजित कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई विदाई
WhatsApp Channel Join Now
समारोह आयोजित कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई विदाई


खूंटी, 1 मार्च (हि.स.)। तोरपा के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने शुक्रवार को कारो नदी तट पर समारोह आयोजित कर निवर्तमान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी जितेंद्र मिंज को भावभीनी विदाई दी गई।

मौके पर तोरपा के प्रमुख रोहित सुरीन, रनिया प्रखंड की प्रमुख नेली डहंगा, तोरपा के उप प्रमुख संतोष कर, घुरा नाग, विनायक राय, राधेश्याम भगत, वंशीधर भगत, लाल गोपाल नाथ शाहदेव सहित अन्य नगारिकों ने जितेंद्र मिंज की व्यवहार कुशलता और काम के प्रति लगन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कुशल अधिकारियों की कमी हमेशा खलेगी।

निवर्तमान बीएसओ मिंज ने कहा कि लगभग साढ़े वर्ष तक उन्होंने ने तोरपा में सेवा दी, लेकिन यहां के लोगों का ऐसा प्यार मिला कि पता ही नहीं चला कि इतना समय कैसे बीत गया। मौके पर लोगों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story