फल दुकान में आग लगने वाला युवक गिरफ्तार
पलामू, 14 जून (हि.स.)। जिले के तरहसी मिडिल स्कूल मंगल पांडेय चौक पर फल दुकान में आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने नशे और गुस्से में घटना को अंजाम दिया था।
युवक की पहचान बेदानी कला निवासी 29 वर्षीय राहुल कुमार राम के रूप में हुई है। राहुल 12 जून की रात में भी आग लगाने के लिए निकला था लेकिन पुलिस के आ जाने के कारण मौके से भाग निकला। हालांकि, उससे पहले उसने एक धागा लपेटे हुए बट पेड़ में आग लगा दी थी।
पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया है कि 8 जून की रात मिडिल स्कूल मंगल पांडे चौक पर फल दुकान में उसने आग लगाई थी। वह नशे में था। दिन में उक्त फल दुकानदार ने उसे डांटा था। यह उसे बहुत खराब लगा था। वह गुस्से में था और शाम ढलते ही उसने आग लगा दी। राहुल ने बताया है कि वह हर तरह का नशा करता है। जब कोई उसे नशा करने से रोकता है तो उसे काफी गुस्सा आता है। गुस्से में वह ऐसी घटना को अंजाम दे देता है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।