फेज-2 जलापूर्ति योजना में सांसद, विधायक व वार्ड पार्षदों की भूमिका अविस्मरणीय: प्रथम उपमहापौर
पलामू, 7 मई (हि.स.)। प्रथम उपमहापौर राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) ने मंगलवार को कहा कि नगर निगम क्षेत्र की सबसे बड़ी शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 का कार्य फिर से प्रारंभ हो चुका है। अपने कार्यकाल में इसे सभी वार्ड पार्षदों के अविस्मरणीय योगदान से इस योजना को हम सभी धरातल पर उतार पाए हैं।
उस समय मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मैं स्वयं इस विषय में वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर इस गंभीर विषय से उनको अवगत कराया था और इस दिशा में मुख्यमंत्री और मंत्री की तरफ से तुरंत ही सकारात्मक कदम उठाया गया था पर भाजपा की सरकार नहीं रहने के कारण उसके बाद योजना अधर में लटक गई।
सांसद का भी इस योजना में काफी योगदान रहा है। डालटनगंज-भंडरिया विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने भी कई बार सदन में इस मुद्दे को उठाया। इसलिए उनके भी योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, क्योंकि इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्व में हुई थी पर तकनीकी कारण या सरकारी उदासीनता के कारण लंबित था।
पूर्व में बने पांच टंकी के अलावा चार नई टंकी पुलिस लाइन, आईटीआई मैदान, रांची रोड, शाहपुर व हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में अभी इसका कार्य चल रहा है पर हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में जो कार्य चल रहा है, उसके लिए मुझे आम जनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है, जिसका निरीक्षण में वार्ड पार्षदों के साथ स्वयं स्थल पर जाकर करुंगा, क्योंकि हाउसिंग कॉलोनी का जो मैदान है, उसमें तरह-तरह के आयोजन होते हैं।
हाउसिंग कॉलोनी मैदान के किनारे किनारे जो स्पेस बच रहा है उस पर कार्य कराएंगे, ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके। शहरी जलापूर्ति योजना के धरातल पर उतरते ही आसानी से पाइपलाइन द्वारा पानी मिल सकेगा, जो कि इस दिशा में सकारात्मक कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।