त्रुटि रहित चुनाव कराना मतदानकर्मियों की जिम्मेवारी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

त्रुटि रहित चुनाव कराना मतदानकर्मियों की जिम्मेवारी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
त्रुटि रहित चुनाव कराना मतदानकर्मियों की जिम्मेवारी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी


खूंटी, 8 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 60-खूंटी एवं 59-तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पार्टी वाइज सभी पोलिंग आधिकारियों के लिए बुधवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान के दिन मतदान केंद्र पर और मतदान के बाद की प्रक्रियाओं कीे विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्य और दायित्वों से अवगत कराया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि चार चरणों में संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी को चुनाव कार्य की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया है। आशा की जाती है कि आप सभी अपने कार्यों में दक्ष होकर त्रुटिरहित चुनाव कार्यों का निष्पादन करेंगे। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को सुबह छह बजे तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, बिरसा कॉलेज, खूंटी परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया, ताकि मतदान कर्मियों को समयानुसार कलस्टर एवं मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा डिस्पैच संेटर से प्रस्थान करने से लेकर कलस्टर एवं मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। आप सभी भयमुक्त होकर अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान करने के बाद किसी भी मतदानकर्मी को निर्धारित कलस्टर एवं बूथ के सिवाय कहीं भी रुकने की इजाजत नहीं है।

उपायुक्त ने मतदानकर्मियो को निर्देशित किया कि मतदान के दिन पूर्वाह्न पांच बजे संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्धारित समय पर मतदान आरंभ कराने की प्रक्रिया को सावधानी के साथ पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियाजना निदेशक, आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के संबंध में बताया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story