अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग की कार्रवाई
Jan 20, 2026, 22:00 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रामगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की ओर से दिए गए निर्देश पर मंगलवार को सहायक आयुक्त उत्पाद अरविन्द कुजूर के निदेशानुसार उत्पाद विभाग ने गोला थाना अंतर्गत कामता गांव में सघन छापेमारी की । जहां से कई अवैध शराब की भट्ठियों को विनिष्ट करते हुए करीब 1500 किलोग्राम जावा महुआ और 70 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
इस छापेमारी अभियान में कामता निवासी अनूज साव, टिंकू साव, गुजरा उर्फ गुलशन साव, बीतन साव, ख़खुआ साव, जगदम्ब साव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(ए) के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

