परीक्षा के बाद ही अनुसूचित जनजाति स्कूल में होगा एडमिशन : डीसी

परीक्षा के बाद ही अनुसूचित जनजाति स्कूल में होगा एडमिशन : डीसी
WhatsApp Channel Join Now
परीक्षा के बाद ही अनुसूचित जनजाति स्कूल में होगा एडमिशन : डीसी


रामगढ़, 2 मार्च (हि.स.)। जिले के मांडू स्थित अनुसूचित जनजाति आवासिय स्कूल में नामांकन को लेकर जिल प्रशासन ने तैयारी कर ली है। डीसी चंदन कुमार ने साफ किया है कि बिना परीक्षा के किसी का एडिमशन संभव नहीं है ।

शनिवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय मांडू में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नामांकन को लेकर सारी प्रक्रिया कर ली गई है। अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय मांडू में नामांकन के लिए 17 मार्च 2024 को मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ चयन परीक्षा के लिए केंद्र अधीक्षक एवं वीक्षक के प्रतिनियुक्ति, प्रश्न पत्र के सुरक्षित रखरखाव की व्यवस्था, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के क्रम में सफलतापूर्वक चयन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story