धूमधाम से मनाई गई धरम दयाल इंटर महाविद्यालय की पहली वर्षगांठ

धूमधाम से मनाई गई धरम दयाल इंटर महाविद्यालय की पहली वर्षगांठ
WhatsApp Channel Join Now
धूमधाम से मनाई गई धरम दयाल इंटर महाविद्यालय की पहली वर्षगांठ


खूंटी, 31 मार्च (हि.स.)। तोरपा प्रखंड के सारिदकेल, अंगराबारी स्थित धर्म दयाल इंटर महाविद्यालय की पहली वर्षगांठ रविवार को धमूमधाम से मनाई कई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार महतो, अध्यक्ष झारखंड अधिविद्य परिषद रांची थे उपस्थित थे। उनकी धर्मपत्नी और मारवाड़ी कॉलेज की प्राध्यापिका स्नेहा प्रभा महतो भी कार्यक्रम में मौजूद थी।

डॉ महतो ने कहा कि झारखंड के बच्चे गरीब होने के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। यह महाविद्यालय शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए भी यहां बहुत अच्छी और उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। महाविद्यालय के प्रबंधक दीपक दयाल साहू ने कहा कि हमारा महाविद्यालय बहुत कम फीस में अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम् का संचालन महाविद्यालय की व्याख्याता रागिनी कुमारी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story