धूमधाम से मनाई गई बजरंग बली मंदिर की वर्षगांठ, निकली कलश यात्रा
खूंटी, 19 मई (हि.स.)। सदर प्रखंड के सोसोटोली स्थित बजरंगबली मंदिर की वर्षगांठ धूमधााम से मनाया गया। इसको लेकर रविवार को मदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
बजरंग बली प्रबंध समिति के तत्वावधान में बाजे-गाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों लेाग भजन करते और झुमते हुए शामिल हुए। कलश यात्रा सोसोटोली से कुसुम टोली, कर्रा रोड, चौधरी मुहल्ला, नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, शिवाजी चौक से तोरपा रोड हेाते कंुजला होते हुए सोसेटाली पहुंची। वहां गंगा पूजन के के बाद कलशों में नदी का पवित्र जल भरा गया। वहां से कलश यात्रा पुनः मंदिर तक पहुंची, जहां कलशों को स्थापित कर बजरंग बली का जलाभिषेक किया गया।
विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद भंउारे का आयोजन किया गया। रात को समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप तथा विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सतीलाल कश्यप, प्रफुल्ल राम, किट्टू कुमार, बिट्टू कुमार, अमित कश्यप, नकुल महतो, जीवाहन महतो, पमेश कुमार, परमानंद कश्यप ने योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।