प्रधान डाकघर में कर्मचारियों ने किया योग

WhatsApp Channel Join Now
प्रधान डाकघर में कर्मचारियों ने किया योग


प्रधान डाकघर में कर्मचारियों ने किया योग


रामगढ़, 21 जून (हि.स.)। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर रामगढ़ थाना चौक स्थित प्रधान डाकघर में डाक विभाग कर्मचारियों ने योग किया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक हजारीबाग आशुतोष कुमार सिन्हा के जरिये सभी डाक कर्मियों को टी शर्ट दिया गया। जिसे पहनकर सभी डाक विभाग के कर्मचारियों ने योगाभ्यास में शामिल हुए।

मौके पर उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करने का सरल विधि है। उन्होंने सभी डाक विभाग के साथ सभी लोगों को योग दिवस की बधाई देते हुए योग को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेंद्र कुमार सिंह, शंभू दत्ता सिंह, रविशंकर राय, त्रिदेव प्रियदर्शी, चंद्रशेखर कुमार, रिमझिम कुमारी, संतोष कुमार, रणजीत रजवार, पंकज कुमार, शुभम सौरव, शमीम अहमद, रामकुमार मुंडा, आदर्श अनिकेत, अमन कुमार सहित अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story