उद्मिता बढाने के लिए पोटेंशियल एंटरप्रेन्योरशीप कार्यक्रम का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
उद्मिता बढाने के लिए पोटेंशियल एंटरप्रेन्योरशीप कार्यक्रम का शुभारंभ


रांची, 10 जून (हि.स.) । उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र इकोसिस्‍टम

विकसित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पोटेंशियल एंटरप्रेन्‍योरशीप कार्यक्रम का

शुभारंभ किया गया।

उपायुक्‍त मंजूनाथ

भजन्त्री ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए इससे संबंधित आवेदन के लिए 31 मई की

तिथि

निर्धारित की थी। इसमें 215

उद्यमियों के आवेदन प्राप्त हुए थे।

स्क्रूटनी के बाद 100

उद्यमियों का किया चयन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए प्राप्त कुल 215

आवेदनों में से 100 उद्यमियों का चयन स्क्रूटनी के

माध्यम से किया जायेगा। समिति ने विभिन्न मानकों के आधार पर इन उद्यमियों का

चयन करेगी।

कार्यक्रम के तहत चयनित 100

स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान कर उनका पोषण और उन्हें नवाचार और निर्माण की प्रेरणा

दी जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा,

महिलाओं

और कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story