राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में खूंटी की एलिसा को कांस्य पदक
खूंटी, 09 मई (हि. स.)। उत्तराखंड के देहरादून में नौ से 12 मई तक आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही खूंटी की एलिसा केरकेट्टा ने महिला श्रेणी के 68 किग्रा भार वर्ग में झारखंड के लिए पहला पदक जीतकर राज्य और जिले का नाम रोशन किया।
एलिसा तेलंगाना, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही। उनकी इस सफलता पर खूंटी जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सह कोच हेज़ाज असदक, सचिव हरीश कुमार, उपाध्यक्ष सचिन कुमार, कराटे कोच शादाब खान, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष सेंसेई मानस सिन्हा, सीईओ सेंसर के के सिंह, सेनसेई रंजीत मेहता सहित संघ के कई पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।