लोहरदगा में हाथियों का आतंक, दो ग्रामीणों के घरों को तोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में हाथियों का आतंक, दो ग्रामीणों के घरों को तोड़ा


लोहरदगा में हाथियों का आतंक, दो ग्रामीणों के घरों को तोड़ा


लोहरदगा, 1 अगस्त (हि.स.)। कैरो प्रखंड क्षेत्र के सढाबे पंचायत अंतर्गत डुमरटोली गांव में हाथियों ने दो लोगों के घरों को धवस्त कर दिया और घर में रखे 16 बोरा गेंहू, चार बोरा चावल, दो बोरा सरसो को खा गया। साथ ही साथ घर में रखे सामानों को भी तहस नहस कर दिया। भुक्तभोगियों का नाम किशोर उरांव और चौठा उरांव है।

घटना के संबंध में भुक्तभोगियों ने बताया कि इस बरसात के मौसम में कभी भी हाथियों का झुंड गांव में आ जाता है और भारी उत्पात मचाता है। बुधवार की रात करीब 11 बजे करीब 20 से 22 के संख्या में कई गांव से गुजरते हुए हाथियों का झुंड दुमरटोली पहुंचा। इसके बाद गांव के रहने वाले किशोर उरांव और चौठा उरांव के घरों पर धावा बोल दिया। हाथियों के रौद्र रूप को देखते हुए गांव के लोग इधर उधर भागने लगे। हाथियों ने दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज को भी खा गये। करीब तीन घंटे हाथियों का झुंड गांव में तांडव मचाता रहा। इसके बाद फिर राहे पहाड़ की ओर निकल गये। घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story