कर्रा के कठसेमला में 15 दिनों में आ जाएगी बिजली: कोचे मुंडा
खूंटी, 18 मई (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के कठसेमला गांव के लोगों को अब बिजली के लिए अधिक दिन इंतजार करना नहीं पड़ेगा। गांव में 15 दिनों में बिजली आ जायेगी। इस बात का आश्वासन शनिवार को तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने ग्रामीणों को दिया। विधायक कठसेमला गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर वहां पहुंचे थे। मौके पर उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शैलेश कश्यप को भी गांव बुलाया था।
सहायक विद्युत अभियंता ने कहा कि ग्रामीणों का सहयोग मिला तो 15 दिनों में गांव में बिजली जलने लगेगी। उन्होंने बताया कि बिजली के खंभे गाड़ने का कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने के कारण काम आगे नहीं बढ़ पाया था। गांव के ही पवन गोप ने कहा कि गांव में बिजली के लिए 2018-19 में ही पोल लगाने का काम शुरू किया था लेकिन गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन पर पोल गाड़ने का विरोध करने के कारण काम बंद कर दिया गया था। इसके बाद से इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
इस मौके पर गहनू पाहन, पवन कुमार गोप, अरविंद कुमार गोप, भाजपा नेता विनोद सिंह, भागीरथ राय, महावीर साहू, सुखनंदन नाग, सुनील धान, अनिल धान और जाकशी धनवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।