खूंटी से कमल खिलाकर दिल्ली भेजें : नीलकंठ सिंह मुंडा

खूंटी से कमल खिलाकर दिल्ली भेजें : नीलकंठ सिंह मुंडा
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी से कमल खिलाकर दिल्ली भेजें : नीलकंठ सिंह मुंडा


खूंटी, 5 मई (हि.स.)। खूंटी के विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को कर्रा में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर भाजपा के लोकसभा प्रभारी रविंद्र राय, जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कैलाश महतो, जिला परिषद की उपाध्यक्ष मंजू देवी आदि उपस्थित थे।

बाद में नीलकंठ सिंह मुंडा ने जुरदाग गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के विकास और हर परिवार के विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरककार ने पिछले दस वर्षों में जितना काम किया,उतना काम साठ वर्षों के कांग्रेस के कार्यकाल में भी नहीं हुआ। विधायक ने लोगों से अपील की कि वे खूंटी से एक कमल खिलाकर दिल्ली भेजें, ताकि हम तीसरी बार नरंेद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना सकें। उन्होंने लोगां से अपील की कि 13 मई को भाजपा के कमल फूल छाप पर बटन दबाकर अर्जुन मुंडा को भारी मतों से विजयी बनायें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story