कांग्रेस ने आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा था: अर्जुन मुंडा

कांग्रेस ने आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा था: अर्जुन मुंडा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा था: अर्जुन मुंडा


कांग्रेस ने आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा था: अर्जुन मुंडा


खूंटी, 4 मई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने शनिवार को खूंटी जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की चिंता हमारी सरकार ने की है। इससे पहले 60 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा था।

मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को प्रथम पंक्ति में लाने के लिए खूंटी लोकसभा में 20 एकलव्य खोलने का काम प्रारंभ हो चुका है। जल्द ही यहां पर शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होगा, जहां 12वीं तक बच्चों को शिक्षा दी जाएगी और उनके रहने-खाने का इंतजाम भी हमारी सरकार करेगी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि खूंटीवासियों के लिए हमारे प्रधानमंत्री के दिल में एक खास जगह है और अपने भाषणों में वे भगवान बिरसा मुंडा का जिक्र हमेशा करते हैं। उन्हीं के नेतृत्व में चल रही सरकार में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में घोषित किया। यह खूंटीवासियों के लिए गर्व कि बात है। कांग्रेस ने हमेशा से आदिवासी समाज के योगदान को भुलाने का काम किया, लेकिन भाजपा आज उनके योगदान को सबके समक्ष ला रही है।

मुंडा ने कहा कि शुक्रवार को चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुझे एक कार्य सौंपा है, उन्होंने कहा था कि खूंटी की जनता को मेरा जोहार बोलना। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से आप सभी को जोहार और प्रणाम करता हूँ। साथ ही आप सभी से अपील करता हूं कि हम सभी को मिलकर फिर से एक बार मोदी सरकार बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story