पलामू में एक साथ पांच घरों में चोरी

WhatsApp Channel Join Now
पलामू में एक साथ पांच घरों में चोरी


पलामू, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के बंजारी मोहल्ला के एक साथ पांच घरों में चोरी हो गई। इस घटना से लोग सकते में पड़ गए। चोरों ने नकदी समेत एक लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। घटना मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब हुई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया।

बंजारी मोहल्ला निवासी शकीला खातून पति जमील अंसारी के घर से 15 हजार रुपये नकदी, कान की बाली, गले का चन, नथिया सहित कपड़े, बर्तन की चोरी हुई। अंजू देवी के घर में ताला तोड़कर चोरों ने फूल के कई बर्तन, कपड़े सहित कई सामानों की चोरी कर ली। मो. जाऊल हक के घर में 6 रूम के ताले तोड़े गए। उनके घर में वर्तमान में कोई नहीं रहता है। रागिनी कुमारी, ज्योति देवी के घर में चोरों ने ताले तोड़े ही थे कि अन्य रूम में सोए लोग जग गए और शोर मचाने लगे। तब चोर भाग खड़े हुए। मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना हरिहरगंज थाना को दी।

सूचना पर एएसआई जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि चोरों की धरपकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी गयी है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

Share this story