एक साथ जले सात हाइवा से चार करोड़ का नुकसान, 24 घंटे बाद भी एफआइआर नहीं

एक साथ जले सात हाइवा से चार करोड़ का नुकसान, 24 घंटे बाद भी एफआइआर नहीं
WhatsApp Channel Join Now
एक साथ जले सात हाइवा से चार करोड़ का नुकसान, 24 घंटे बाद भी एफआइआर नहीं


पलामू, 4 मई (हि.स.)। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर-रामगढ़-भंडरिया मुख्य मार्ग पर अंधारीढोढा में एक साथ-सात हाइवा जला देने की घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शनिवार शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम होने और हाइवा मालिक द्वारा अब तक लिखित नहीं दिए जाने के कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया है। जलकर सारे हाइवा घटनास्थल पर ही लगे पड़े हुए हैं। इस घटना में हाइवा मलिक को 4 करोड़ के आसपास नुकसान हुआ है। इस घटना से इस मार्ग पर चलाने वाले हाइवा मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चलें कि शुक्रवार की शाम चैनपुर -रामगढ़- भंडरिया मुख्य मार्ग पर अंधारीढोढा के पास एक कमांडर जीप में बैठकर जा रहे रामगढ़ के फिरोज अंसारी की हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने आधे घंटे के भीतर एक-एक करके सात हाइवा में आग लगा दी थी। सारे वाहन एक दूसरे से आगे पीछे चल रहे थे। आगजनी करने वालों की संख्या 40 से 50 बताई गई है।

यह भी जानकारी मिली है कि घटना के वक्त उपरोक्त मार्ग से गुजर रहे लोगों ने जब वाहन जलाने का वीडियो बनाया तो कई लोगों के मोबाइल फोन आगजनी करने वाले लोगों ने तोड़ दी थी। हालांकि बाद में पुलिस के जाने के बाद आंदोलनकारी मौके से भाग निकले थे। यह भी चर्चा है की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचने में देर की, जिससे आंदोलनकारी को मौका मिला और वे मंसूबे में सफल हो गए।

इधर, जानकारी मिली है कि आगजनी की घटना में नेउरा के लोग शामिल थे। दरअसल फिरोज अंसारी के अधिकतर रिश्तेदार नेउरा में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही नेउरा इलाके से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और वहां जाते ही वाहनों में आगजनी शुरू कर दी। नेउरा से घटनास्थल कुछ ही दूर पर है। यह भी जानकारी मिली है कि इस इलाके मंे चलने वाले अधिकतर हाइवा किराये पर लेकर चलायी जाती है।

रात में हुआ फिरोज के शव का पोस्टमार्टम

जिले के रामगढ निवासी फिरोज अंसारी के शव का एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में पोस्टमार्टम किया गया। चैनपुर थानाा क्षेत्र के अंधारीढोढा में हाइवा के धक्के से उसकी मौत हो गयी थी। घटना के बाद शुक्रवार रात में फिरोज का शव एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

शुक्रवार की देर शाम चैनपुर-रामगढ-भंडरिया मुख्य पथ पर चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोढा में कमांडर जीप से जा रहे फिरोज अंसारी को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने 7 हाइवा वाहनों में आग लगा दी। एक हाइवा मालिक के साथ मारपीट भी की गयी।

घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर के जिला परिषद सदस्य फजायल अहमद एमआरएमसीएच पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर दुख व्यक्त किया। साथ ही सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा एवं बच्चों की परवरिश करने की मांग की। कहा कि फिरोज के तीन बच्चे हैं। वह घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था। मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाइवा की स्पीड पर भी नियंत्रण का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story