रामगढ़ में दिखा भारत बंद का असर, सड़क पर उतरे लोग

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ में दिखा भारत बंद का असर, सड़क पर उतरे लोग


रामगढ़ में दिखा भारत बंद का असर, सड़क पर उतरे लोग


रामगढ़ में दिखा भारत बंद का असर, सड़क पर उतरे लोग


रामगढ़ में दिखा भारत बंद का असर, सड़क पर उतरे लोग


रामगढ़, 21 अगस्त (हि.स.)। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद में कई लोग शामिल हो गए हैं। बुधवार को इस बंद का असर रामगढ़ जिले में भी देखने को मिला है। सुबह से ही आरक्षण के मुद्दे पर लोग सड़क पर निकले और उन्होंने रोड जाम कर दिया। फोरलेन में कई जगहों पर गाड़ियों को बीच सड़क पर लगाकर आवागमन बाधित कर दिया गया। रामगढ़ शहर में भी सुभाष चौक पर आंदोलन कर रहे लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। इस राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर फैसला सुनाने के विरोध में किया गया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अलावा कई दूसरे संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाई अलर्ट पर पुलिस

भारत बंद के मद्देनजर पुलिस ने भी बड़ी तैयारी की है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। विरोध- प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह का तनाव ना हो, इसके लिए पुलिस तैनात हैं। भारत बंद के दौरान किसी तरह की हिंसा ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए रामगढ़ एसडीओ आशीष गंगवार ने सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन होना चाहिए। इमरजेंसी सेवा को बहाल करने के लिए सड़कों को खाली रखना है।

जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनाया था फैसला

यह आंदोलन सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त को दिए उस फैसले के खिलाफ है जिसमें राज्यों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर ही सब-कैटेगिरी बनाने की इजाजत दी गई थी। इनमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जानी है जिन्हें आरक्षण की वाकई जरूरत है। अब इस प्रदर्शन का मकसद इस फैसले का विरोध जताना है , ताकि इसे वापस लिया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story