बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का देश सदा रहेगा ऋणी : ए. हक
गोड्डा, 26 नवंबर (हि.स.)। डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर महागामा में संविधान दिवस के पावन अवसर पर मंगलवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक प्रभारी ए. हक ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति यह देश सदा ऋणी रहेगा। उन्होंने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को संविधान की आत्मा बताते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। एच.के. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत ने अपना संविधान अपनाया था, और यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है।
क्विज प्रतियोगिता और शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन संविधान दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही, दसवीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को एक विशेष शैक्षणिक यात्रा पर ललमटिया कोलियरी, राजमहल क्षेत्र ले जाया गया।
इस यात्रा के दौरान ईसीएल प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने छात्रों को कोयला उत्पादन, प्रबंधन और सुरक्षा से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। मौके पर उपस्थित जीएम सतीश मुरारी, चीफ मैनेजर दिनेश शर्मा, सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रसाद डी. मैनेजर और संदेश एस. वडाड एएपीएम ने इस ज्ञानवर्धक सत्र को सफल बनाया।
छात्रों ने ईसीएल प्रबंधन द्वारा साझा की गई जानकारी की सराहना की। प्राचार्य एस.के. श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए.एन. नायक के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
सुरक्षित और शिक्षाप्रद यात्रा
इस अवसर पर सीमा साहा रूपम, आर.आर. तिवारी, दयामय खां, और विनोद कु. सिंह ने छात्रों की इस यात्रा को सुरक्षित और शिक्षाप्रद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।