अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्रों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्रों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्रों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण


खूंटी, 12 जनवरी (हि.स.)। श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के 55 छात्र-छात्राओं को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी के सहयोग से आरोग्य भवन बरियातू रोड रांची के कार्यक्रम जनजातीय युवा कला एवं सांस्कृतिक समागम में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

इसके पश्चात छात्र-छात्राओं को झारखंड से सभी जिले से आए विभिन्न रोजगार परक स्टाल झारक्राफ्ट, बंबू क्राफ्ट, ब्यूटिशियन, के अलावाा झारखंड की संस्कृति सहित कई स्टालों का भ्रमण कराया गया। संस्थान के निदेशक सकलदी पभगत ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने 39 वर्षों के जीवन काल में ही स्वामी विवेकानंद ने भारत को विश्व गुरु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वामी विवेकानन्द वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story