दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे ग्रामीण डाक सेवक, डाकघरों में पसरा सन्नाटा

दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे ग्रामीण डाक सेवक, डाकघरों में पसरा सन्नाटा
WhatsApp Channel Join Now
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे ग्रामीण डाक सेवक, डाकघरों में पसरा सन्नाटा


पलामू, 13 दिसंबर (हि.स.)। अपनी नौ सूत्री लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे ग्रामीण डाक सेवक बुधवार दूसने दिन भी आंदोलन करते नजर आए। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में जहां ताले लटके पाये गए, वहीं आस पास सन्नाटा पसरा रहा। डाकघर के कार्य से आए लोग निराश होकर लौटे। रुपए के लेनदेन, चिट्ठी, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक समेत अन्य डाक कार्य प्रभावित हो गए हैं। अध्यक्षता गजेन्द्र नाथ दुबे ने की, जबकि संचालन विनोद कुमार पांडे ने किया।

12 दिसंबर से पलामू समेत देश भर के डेढ़ लाख ग्रामीण डाकघर के सभी डाक सेवक मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अपनी मांगों पर जोर डालने के लिए बुधवार को पूरे दिन प्रधान डाकघर में डाक सेवकों ने धरना प्रदर्शन किया। संघ के जिला अध्यक्ष विनोद पांडे ने कहा कि जबतक उनकी 9 सूत्री मांग पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा।

मौके पर संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, वरीय सदस्य गज्जू दुबे सह सचिव अजय पांडे, नंद बिहारी सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामराज प्रसाद सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

उधर, पाटन में भी ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया और जल्द पूरी करने का आग्रह किया। ग्रामीण डाकसेवक संघ के राहुल दुबे ने कहा कि सभी कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण डाकघर के सभी कार्य बाधित हैं, जैसे जमा-निकासी, सुकन्या समृद्धि योजना, पार्सल, डाक एवं जरूरी कागजात का वितरण कार्य बंद है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए पाटन उपडाकघर में ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story