मुहर्रम में विभिन्न मस्जिद कमेटी ने निकाला तजिया

WhatsApp Channel Join Now
मुहर्रम में विभिन्न मस्जिद कमेटी ने निकाला तजिया


दुमका, 6 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में सौहार्दपूर्ण महौल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहुर्रम पर्व मनाया।

रविवार को मुहर्रम पर्व के अंतिम दिन (मजिल) को ताजिया एवं जुलूस निकाला । अखाड़ा बनाकर कर युवाओं ने परांपरिक हथियार लाठी, तलवार से खेल का प्रदर्शन किया । शहर के कुम्हारपाड़ा, राखाबानी, दुधानी, बंदरजोड़ी, डंगालपाड़ा सहित विभिन्न मस्जिदों के कमेटी ने मुहर्रम पर्व मनाया । अखाड़ा अलग-अलग इमामबाड़ा से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए शहर के टीन बाजार चौक पहुंची। जहां युवाओं ने खेल का प्रदर्शन किया। अकीदतमंद पैदल चलकर कर्बला मैदान पहुंचे। जहां फातिहा पढ़कर पहलाम की रस्म अदा की गई।

अखाड़ा में जंजीर, ब्लेड और कमा से मातम करते हुए अकीदतमंदों ने कर्बला की तकलीफों को दोहराया। या हुसैन और या अली के नारों से पूरा शहर का माहौल गूंज उठा। देर शाम को कर्बला में विधिवत इबादत की गई। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम कौशल कुमार, एसडीपीओ विजय महतो, नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद तैनात दिखे। सभी चौक-चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गयी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story