ईंट लदा डंपर रेलिंग तोड़ पुल के नीचे गिरा, चालक घायल

ईंट लदा डंपर रेलिंग तोड़ पुल के नीचे गिरा, चालक घायल
WhatsApp Channel Join Now
ईंट लदा डंपर रेलिंग तोड़ पुल के नीचे गिरा, चालक घायल


खूटी, 18 मार्च (हि.स.)। खूंटी-रांची मुख्य मार्ग स्थित तजना नदी में सोमवार की सुबह रामगढ से ईंट लेकर खूंटी आ रही एक डंपर का अगला टायर फट गया, जिससे डंफर अनियंत्रित होकर पुल का रेलिंग तोड़ते 20 फीट नीचे गिर गया। इससे डंपर के परखच्चे उड़ गये।

दुर्घटना में डंपर चालक सुनील प्रधान भी डंपर के अंदर फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से डंपर के केबिन से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में चालक के हाथ पर गंभीर चोट लगी है। उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में चालक सुनील प्रधान ने बताया कि वह सोमवार सुबह डंपर (जेएच 02 एसी 0912) पर रामगढ़ से ईंट लेकर खूंटी की ओर आ रहा था। तभी तजना नदी में डंपर का आगला एक टायर फट गया, जिससे डंपर अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग को तोड़कर पुल के नीचे गिर गया। चालक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने मदद की और उसे डंपर से बाहर निकाला।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story