दुमका में बाइक चोरी के दो आरोपितों को भेजा जेल
दुमका, 7 अक्टूबर (हि.स.)। उप राजधानी दुमका की जामा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस एक बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 18 बाईक बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी।
एसपी खेरवार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मोंगलाबांध गांव निवासी प्रवीर कुमार पाल एवं राजपोखर गांव निवासी आजाद अंसारी है। गिरफ्तार आरोपितों ने कई जगहों से बाईक चोरी करने की बात को स्वीकार किया। पुलिस उनकी निशानदेही पर कुल 18 बाईक बरामद करने में सफल रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार के बयान पर थाना कांड सं 82/2024 के तहत धारा-317(4)/317(5)/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।