रांची में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, रुक्का और गोंडा डैम का खुला फाटक

WhatsApp Channel Join Now
रांची में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, रुक्का और गोंडा डैम का खुला फाटक


रांची, 19 जून (हि.स.)। राजधानी रांची में पिछले 48 घंटे से अधिक समय हो रही भारी बारिश के चलते राजधानी सहित आसपास के इलाकों में नदी नाले और डैम उफान पर हैं।

वहीं गुरुवार को भारी बारिश के चलते गेतलसूद (रुक्का) और गोंदा (कांके) डैम का एक-एक फाटक खोल दिया गया। समाचार लिखे जाने तक बारिश हो रही है और इन डैम में जल स्तर बढ़ने पर पेयजल विभाग निर्णय लेगा।

वहीं विभाग के अनुसार गुरुवार को धुर्वा डैम का जल स्तर 2128 फिट चार इंच रिकॉर्ड किया गया। जबकि पिछले वर्ष डैम का जल स्तर 2179 फिट था। डैम का अधिकतम जल संग्रहण क्षमता 2200 फिट है।

गेतलसूद (रुक्का) डैम का जल स्तर गुरुवार को 1928 फिट रिकॉर्ड किया गया। जबकि पिछले वर्ष इस डैम का जल स्तर 1917 फिट दो इंच था। डैम का अधिकतम जल संग्रहण क्षमता 1936 फिट है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story