डीटीओ ने दिखाई मानवता, जख्मी महिला को पहुंचाया अस्पताल

WhatsApp Channel Join Now
डीटीओ ने दिखाई मानवता, जख्मी महिला को पहुंचाया अस्पताल


पलामू, 24 अप्रैल (हि.स.)। पलामू के जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने गुरुवार को मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। दरअसल, छत्तरपुर थाना क्षेत्र के टेलाड़ी मोड़ में हुए सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, जिसे डीटीओ जितेंद्र यादव ने अपने कार्यालयकर्मियों संग मिलकर घायल महिला को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया।

घायल महिला अपने पति और बच्चे संग बाइक पर सवार होकर पाटन के किशुनपुर से हरिहरगंज जा रही थी। इसी क्रम में टेलाड़ी मोड़ के समीप बाइक असंतुलित होकर गिर गयी, जिसमें महिला चोटिल हो गयी।

उल्लेखनीय है कि कैंप कार्यालय के तहत गुरुवार काे पलामू उपायुक्त का हुसैनाबाद अनुमंडल परिसर में कार्यक्रम था, जिसमें भाग लेने डीटीओ जा रहे थे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने आमजनों से भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को गुड सेमेरिटन योजना के तहत पुरस्कृत भी किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार

Share this story