नशे में धुत कार चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

नशे में धुत कार चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
WhatsApp Channel Join Now
नशे में धुत कार चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल


दुमका, 9 अप्रैल (हि.स.)। घर के बाहर नल पर मुंह धो रही दो सगी बहने को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मुस्कान कुमारी (18) की मौत हो गई। वहीं बड़ी बहन शालू कुमारी (20) का मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में मंगलवार को सोनुवाडंगाल के पास घटी।

हादसे से आक्रोशित लोगों ने लापरवाह कार चालक सुनील कुमार मंडल को पकड़ पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। चालक देवघर के झिलुवा का रहने वाला है। चालक गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत है। पिटाई के कारण जख्मी चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पहुंची नगर थाना पुलिस चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद युवती के शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मृतक युवती के पिता अनिल राय के बयान पर चालक के खिलाफ लापरवाही एवं तेज गति से कार चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गोपीकांद प्रखंड कार्यालय का लिपिक रसिकपुर, दुखु पोखर के समीप भाड़े के घर में रहता है। सुबह वह कार से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। सोनुवाडंगाल में गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और घर के बाहर नल पर मुंह धो रही दो सगी बहनों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां मुस्कान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story