ड्रग एसोसिएशन ने दी विधायक को बधाई
हजारीबाग, 28 नवंबर (हि.स.)। हजारीबाग जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने गुरुवार को अपने क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद के कार्यालय परिसर में उनसे मुलाकात कर उनको प्रचंड जीत पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि यह जीत हजारीबाग क्षेत्र के विकास के प्रति जनता की उम्मीदों की जीत है। हमें पूरा विश्वास है कि प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष दिलीप कुमार,महासचिव लक्ष्मी कुमार गुप्ता,संयुक्त सचिव: सुनील कुमार सुमन,संगठन सचिव अजित कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुरज कुमार खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य: देवनाथ प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।