सभी विद्यालयों में पेयजल और शौचालय की सुविधा हो बहाल : डीसी

WhatsApp Channel Join Now
सभी विद्यालयों में पेयजल और शौचालय की सुविधा हो बहाल : डीसी


रामगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा विभाग की ओर से रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में डीसी के द्वारा मध्याह्न भोजन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उनके द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मध्याह्न भोजन अंतर्गत कार्यरत रसोइयों का आयुष्मान कार्ड व पेंशन संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने शेष बचे रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनवाने व उनके पेंशन शुरू करने को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य करने एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय आदि की समीक्षा करते हुए डीसी ने जिन विद्यालयों में जलापूर्ति की उपलब्धता नहीं है, उन्हें चिन्हित कर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से समन्वय करते हुए तत्काल रूप से कार्य करने एवं जल्द से जल्द सभी विद्यालयों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान डीसी के जरिये बच्चों के बीच किताबें, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग आदि उपलब्ध कराने के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इन सब के अलावा डीसी ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, छात्रवृत्ति, खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय आदि की भी समीक्षा करते हुए सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story